अभियान: महिला एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूकता के लिए मैदान में उतरी रानीपुर पुलिस!
इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में कम्पनियो में कार्यरत महिलाओ को किया जागरूक...
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने गौरा शक्ति योजना के तहत कम्पनियो में कार्यरत महिलाओ को उन से संबंधित अपराधों एवं साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान महिलाओ को घर बैठे-बैठे ई-एसआईआर व साईबर अपराध की शिकायत तत्काल साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करने के लिए जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर शनिवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कम्पनियो में कार्यरत महिलाओ के साथ महिला सुरक्षा, साईबर अपराध की रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें उपस्थित सभी महिलाओ को महिला सुरक्षा, साईबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए तत्काल साईबर अपराध की सूचना तत्काल 1930 नम्बर पर देने संबंधी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस एप के जरिए से किरायेदार सत्यापन व घर बैठे ई- FIR के सम्बन्ध में जागरुक किया गया ।
पुलिस टीम में:-
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- उनि. विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
3- उनि. पूजा मेहरा, कोतवाली रानीपुर
4- उनि. प्रियंका इजराल, कोतवाली रानीपुर
5- म.का. पूजा शर्मा, कोतवाली रानीपुर
6- म.का. नेहा, कोतवाली रानीपुर