कार्रवाई: 6 लाख की स्मैक की तस्करी करते धनपुरे का बबलू गिरफ्तार, बाइक बरामद!
नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत रानीपुर पुलिस को मिली सफलता...
हरिद्वार। नशा मुक्त देवभूमि अभियान में रानीपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने धनपुरा निवासी एक नशा तस्कर को 6 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई अभियान चलाया हुआ है। इसी दौरान गुरुवार को चेकिंग के दौरान टिहरी विस्थापित के पास से एक युवक को रोका गया। ज़ब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पुलिस टीम को 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत 6 लाख आंकी गई है।
वही, इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बबलू पाल पुत्र कृष्ण पाल नि. धनपुरा थाना पथरी को बाइक से स्मैक की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया गया है। नशे के विरुद्ध अभियान जारी है।
पुलिस टीम में:-
1. रानीपुर इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी
2. एसएसआई मनोहर रावत
3. चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र विकास रावत
4. उप निरीक्षक अमित नौटियाल
5. हे. का. गोपीचंद