हुड़दंगियों पर रानीपुर पुलिस का प्रहार, वाहन सीज, तीन गिरफ्तार!
शराब के नशे मे आम जन को क़र रहे थे परेशान, पुलिस ने किया इन्तेजाम...
हरिद्वार। देर रात्रि शराब के नशे मे धुत हो क़र आमजन को परेशान क़र रहे तीन हुड़दंगियों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के वाहनो को भी सीज क़र दिया है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व मे रानीपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। जिसके क्रम मे शनिवार देर रात्रि को चेकिंग के दौरान रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा तीन व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाते और हुड़दंग मचाते हुए पकड़ा। पुलिस को पूछताछ मे आरोपियों ने अपना नाम अंशुल पुत्र प्रदीप निवासी ननेड़ा देवबन्द जिला सहारनपुर, सुमित राजपूत पुत्र ओम सिंह मुज़फ्फरनगर हाल निवासी नवोदयनगर सिडकुल व जितेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी बिजनौर हाल निवासी नवोदयनगर सिडकुल बताया।
रानीपुर इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि देर रात्रि नशे मे हुड़दंग मचा रहे तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। उनके वाहनो को भी सीज क़र दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 17 चालान व एक अन्य वाहन सीज किया गया है।
पुलिस टीम मे:-
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. अ.उनि. मोहन सिंह रावत
3. का. नरेन्द्र राणा
4. का. अमित राणा
5. का. बीरेन्द्र जोशी