उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

अवैध कटान पर ज्वालापुर पुलिस की कार्रवाई, 400 किलो मांस बरामद!

रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी के नेतृत्व में कटान उपकरणो के साथ एक आरोपी गिरफ्तार...

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने अवैध कटान पर कार्रवाई करते हुए कस्साबान निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौक़े से कटान में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण व 400 किलो मांस भी बरामद किया है। ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र उसको गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को मुखबिर द्वारा सुचना दी गई कि ज्वालापुर के मोहल्ला कस्साबान में कुछ व्यक्ति गौकशी क़र रहे है। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के निर्देश पर रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी द्वारा पुलिस टीम के साथ मौक़े पर छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को भैंस वंसीय पशु को काटते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मांस की जाँच की गई। पशु चिकित्सक ने भैंस वंसीय पशु का मांस होने की पुष्टि की। जिसके बाद पुलिस ने अवैध कटान क़र रहे आरोपी आरिफ पुत्र इक़बाल निवासी कस्साबान ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया। वही, रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अवैध कटान कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी, का. राजेश बिष्ट, का. गणेश तोमर व का. सुनील शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!