विजिलेंस की एक और बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार!
जांच में क्लीन चिट देने के नाम पर शिक्षक से मांगे थे 10 हज़ार, विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा...
हरिद्वार। जनपद मे विजिलेंस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को दस हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने जांच मे क्लीन चिट देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। टीम आरोपी को गिरफ्तार क़र अपने साथ ले गई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी विजिलेंस धीरेन्द्र गुंजयाल ने बताया कि खानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी अयजुद्दीन सीएम पोर्टल पर एक शिक्षक की शिकायत की जांच कर रहा था। आरोपी अधिकारी ने शिक्षक को क्लीन चिट देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद शिक्षक ने विजिलेंस से इसकी शिकायत की। विजिलेंस द्वारा शिकायत को सही पाते हुए शुक्रवार को खानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी अयजुद्दीन को दस हज़ार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। टीम द्वारा आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी से पूछताछ के बाद उसको गिरफ्तार क़र लिया है।