उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कामयाबी: पुलिस की वर्दी पहन यात्रियों को लूट रहा फ़र्ज़ी दरोगा गिरफ्तार, काफ़ी समय से रेलवे स्टेशन पर था सक्रिय!

एसपी जीआरपी सरिता डोबाल के नेतृत्व मे लक्सर जीआरपी टीम को मिली सफलता, आरोपी के खिलाफ पटेलनगर व सेलाकुई मे भी दर्ज है लूट के मुकदमे...

हरिद्वार। जीआरपी लक्सर को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने देहरादून निवासी एक युवक को पुलिस की वर्दी पहन ट्रेनों मे यात्रियों को रौब दिखाने व उनके मोबाइल छीनने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ देहरादून के पटेलनगर व सेलाकुई मे भी लूट के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया है।

एसपी जीआरपी, सरिता डोबाल।

शनिवार को जीआरपी मुख्यालय मे प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोबाल ने बताया कि पिछले काफी समय से सुचना प्राप्त हो रही थी कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहन लोगो पर रौब ग़ालिब क़र रहा है और उन्हें डरा धमका क़र फ़ोन छीन ले जाता है। आरोपी की धरपकड़ के लिए सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल के नेतृत्व मे एसओ लक्सर को दिशा-निर्देश दिए गए थे।

जिसके तहत शुक्रवार को मुखबिर की सुचना पर पुलिस टीम ने रूड़की रेलवे स्टेशन से प्लेटफॉर्म नंबर एक से आरोपी को यात्रियों से बदतमीज़ी करते हुए राजीव नाम की पुलिस वर्दी मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम जरीफ पुत्र राशिद निवासी क्लेमेनटाउन देहरादून बताया। पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ देहरादून के पटेलनगर व सेलाकुई मे भी लूट के मुकदमे दर्ज है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम मे:-

1. थानाध्यक्ष संजय शर्मा, थाना जीआरपी लक्सर

2. उ.नि. प्रीति कर्णवाल, प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की

3. अ.उनि. गिरीश चंद्र उनियाल चौकी जीआरपी रुड़की

4. का. प्रदीप कुमार

5. का. जयपाल सैनी

6. का. जाहुल हसन

7. का. वीरेंद्र कुमार

8. का. कीर्तन सिंह

9. का. सन्नी कुमार

10. का. दीपक, SOG GRP

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!