लोक सभा चुनाव के रुझानों ने पकड़ी रफ्तार, हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र तो कैराना सीट पर इकरा ने बनाई बढ़त
हरिद्वार: लोकसभा सीट पर चल रही मतगणना में शुरुआती दौर से ही बढ़त बनाए हुए भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभी तक 37500 वोटों पर बढ़त बना कर 214000 वोट हासिल किए है जबकि वीरेंद्र रावत को 176000 वोट मिले है। वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार को अभी तक 30000 वोट ही मिले है। इसी के साथ टिहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी ने 70000 वोटों से बढ़त बनाई हुई है तो पौड़ी सीट पर अनिल बलूनी 61000 वोटों से आगे चल रहे है। जबकि अल्मोड़ा में अजय टम्टा तो नैनीताल सीट पर अजय भट्ट ने एक लाख से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है।
यूपी में सपा ने बनाई बढ़त
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बता दें यूपी में कैराना सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन 9000 वोटों की बढ़त बनाए हुए है जबकि मुजफ्फरनगर सीट पर हरेंद्र मलिक ने 29000 वोटों की बढ़त बना ली है। वहीं दूसरी ओर सहारनपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान शुरुआत से ही आगे चल रहे है जिन्होंने 71500 वोटों की बढ़त बना ली है। उत्तर प्रदेश की बिजनौर सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आज़ाद ने बड़ी बढ़त हासिल की हुई है आजाद को 53000 वोटों की बढ़त हासिल है। इसी के साथ राहुल गांधी ने भी राय बरेली से 126000 वोटों की बढ़त हासिल की हुई है जबकि वाराणसी से नरेंद्र मोदी ने 72000 वोटों से बढ़त हासिल की हुई है।