Blog

चुनाव ड्यूटी प्रकरण में पटल प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण

हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में कार्मिकों की ड्यूटी में उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद की एक महिला कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध रही है। दस्तक न्यूज़ ने कल ही इस बात का खुलासा कर दिया था। अधिकारी भले ही मामला संज्ञान में न आने की बात करते रहे पर कल देर रात कार्यालय खोलकर लीपापोती की जाती रही। वहीँ निर्वाचन विभाग ने इस प्रकरण पर गहरी नाराजगी जताई है।
दस्तक न्यूज़ ने कल प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी कि उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद से शिक्षकों की सूची तैयार की गई। सूची को निर्वाचन विभाग को प्रेषित किया गया जिससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों का डाटा फीड किया जा सके। महिला बाबू ने इस लिस्ट बनाने में ही खेला कर दिया। कुल जमा 914 कार्मिकों की सूची में से 114 शिक्षकों के नाम गायब कर दिए गए। सूत्र बताते हैं कि इन शिक्षकों के नाम निर्वाचन को प्रेषित ही नहीं किए गए। कल इस खबर को दस्तक न्यूज़ में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने भले ही दस्तक न्यूज़ से बात करते हुए मामले में अनभिज्ञता जताई थी परंतु उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर जांच बैठा दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात कार्यालय खोलकर निर्वाचन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए 114 लोगों की सूची तैयार की गई।

विनोद कुमार उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद ने बताया कि मुझसे पहले का मामला है, ड्यूटी सब की लगी थी डाटा पूरा नहीं जा पाया था। हमारे द्वारा कल ही डाटा भेज दिया गया है, और पूर्व मे तैनात पटल प्रभारी का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। अगर ऐसी कोई कमी थी तो उनके पहले ही देखना चाहिए था और सुधार क़र लेना चाहिए था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!