ट्रांसफर: एक बार फिर आईजी रेंज करन सिंह नग्नयाल ने पांच निरीक्षक़ो क़ो किया इधर से उधर!
एक ही संसदीय क्षेत्र मे जमे इंस्पेक्टर और दरोगाओ की बढ़ सकती हैं धड़कने, पढ़े खबर...
देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नग्नयाल द्वारा एक बार फिर पांच निरीक्षकों का गैरजनपद ट्रांसफर किया गया है। यह बदलाव चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन के अनुसार किया गया है। जहाँ, बीते माह टिहरी से देहरादून भेजे गए निरीक्षक प्रदीप पंत क़ो चमोली व हरिद्वार से देहरादून भेजे गए मनोज मैंनवाल क़ो टिहरी भेजा गया है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा एक जनपद मे 3 वर्ष या उस से अधिक समय पूर्ण कर चुके निरीक्षकों के तबादले जिस संसदीय क्षेत्र मे तैनात थे उसी संसदीय क्षेत्र मे न किए जाने क़ो लेकर आदेश जारी किए गए है। जिसके तहत पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नग्नयाल द्वारा पांच निरीक्षकों का गैरजनपद ट्रांसफर किया गया है। जहाँ, निरीक्षक राजेंद्र सिंह रोतेल क़ो रुद्रप्रयाग से देहरादून, निरीक्षक जयपाल नेगी क़ो चमोली से देहरादून, निरीक्षक मनोज मैनवाल क़ो देहरादून से टिहरी, निरीक्षक प्रदीप पंत क़ो देहरादून से चमोली व निरीक्षक पंकज देवरानी क़ो देहरादून से रुद्रप्रयाग ट्रांसफर किया गया है। वही, संसदीय क्षेत्र के अनुसार बदलाव क़ो लेकर हरिद्वार जनपद के मलाईदार थाने-कोतवाली मे जमे कुछ इंस्पेक्टर और दरोगाओ की धड़कने तेज़ हो गई है।