हरिद्वार। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बुधवार को ज्वालापुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेरेमोनियल गार्द से सलामी के पश्चात थाना भवन का निरीक्षण करते हुए
एसपी सिटी द्वारा कर्मचारी बैरक, थाना कार्यालय एवं शस्त्रों की साफ-सफाई व रखरखाव के निर्देश देने के पश्चात मालखाना में माल की मौजूदा स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए लंबित माल एवं वाहनों के निस्तारण के लिए जरुरी निर्देश दिए हैं।
तत्पश्चात आदतन अपराधियों के विरुद्ध की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत इन निरोधात्मक कार्यवाही में और तेजी लाने तथा शस्त्र लाइसेंस की सूची अपडेट कर उन्हे समय से जमा करवाने के लिए ज्वालापुर प्रभारी एवं अन्य उपनिरीक्षक गण को स्पष्ट करने के साथ ही अवैध नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर ज्वालापुर सीओ शांतनु पाराशर,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, एसएसआई राजेश बिष्ट, आदि मौजूद रहे है।