हरिद्वार। राम मंदिर स्थापना दिवस से पूर्व क़ानून व्यवस्था व समन्वय बनाए रखने के लिए सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के मुस्लिम धर्मगुरुओ के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए सभी से अपील क़ी गई। वही, नशे के खिलाफ जागरूक होने व युवाओ क़ो नशे से दूर रखने मे पुलिस क़ी सहायता करने क़ी अपील क़ी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर ने शनिवार कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम धर्म गुरुओं व मस्जिद के इमामों के साथ एक गोष्टी का आयोजन किया गया है।मुस्लिम धर्म गुरुओं से बात चीत करते हुए ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशरने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर स्थापना दिवस से पूर्व क़ानून व्यवस्था व समन्वय मुस्लिम समुदाय के लोगो से अफवाहों पर न ध्यान देने को कहा है।सीओ शांतनु पराशर ने धर्म गुरुओं से युवाओ क़ो नशे से दूर रखने व आए दिन साइबर ठगी का शिकार हो रहे लोगों को आपनी तकरीर के द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगो को जागरूक करने को कहा है।वही मुस्लिम धर्म गुरुओं व मस्जिद के इमामों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया है। मीटिंग में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह एसएसआई संतोष सेमवाल मौजूद रहे हैं।