तबादला: सीओ ज्वालापुर बनाए गए शांतनु परासर, चार सीओ क़ो मिली नई जिम्मेदारी
निहारिका सेमवाल क़ो लक्सर की कमान तो स्वप्निल मुयाल क़ो सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी
हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार द्वारा 4 क्षेत्राधिकारयों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया हैं। जहाँ, सीओ ज्वालापुर की जिम्मेदारी संभाल रही निहारिका सेमवाल को सीओ लक्सर तो सीओ सदर स्वप्निल मुयाल क़ो सीओ ट्रैफिक/बुग्गावाला की ज़िम्मेदारी सोंपी गई है। वही, सीओ शांतनु परासर क़ो सीओ ज्वालापुर बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल द्वारा 4 पुलिस उपाधिक्षक़ो के कार्यक्षेत्र मे फेरबदल करते हुए नई ज़िम्मेदारी सोंपी गई है।
जहाँ, जितेंद्र मेहरा क़ो सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल को सीओ लक्सर, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल क़ो सीओ ट्रैफिक/बुग्गावाला तो वही, पुलिस मुख्यालय देहरादून से ट्रांसफर होकर आए सीओ शांतनु परासर क़ो सीओ ज्वालापुर/ऑपरेशन की ज़िम्मेदारी सोंपी गई है।