लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस विभाग मे बम्पर तबादले, गढ़वाल मे 24 तो कुमाऊ मे 16 इंस्पेक्टरो के गैरजनपद ट्रांसफर
मैदान मे जमे जुगाडू इंस्पेक्टरो क़ो भी चढ़ना पड़ेगा पहाड़, पढ़े लिस्ट...
देहरादून। लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल द्वारा 25 इंस्पेक्टरो के गैर-जनपद ट्रांसफर सूची जारी की गई है। लिस्ट मे हरिद्वार मे जमे जुगाडू इंस्पेक्टरो के नाम भी शामिल है। वही, आईजी कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा भी 16 इंस्पेक्टरो के ट्रांसफर किए गए है।
जहाँ, गढ़वाल से राजेन्द्र सिंह रावत को देहरादून से चमोली, सतवीर बिष्ट को देहरादून से पौडी, नन्द किशोर भट्ट क़ो देहरादून् से पौडी, मनोज असवाल क़ो देहरादून से उत्तरकाशी, सूर्यभूष्ण नेगी को देहरादून से हरिद्वार, विपिन चन्द्र पाठक को हरिद्वार से टिहरी, राकेन्द्र कठेत को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, मुकेश चौहान को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, अमरजीत सिंह को हरिद्वार से उत्तरकाशी, मनोज मैनवाल को हरिद्वार से देहरादून,
कुलदीप रावत क़ो चमोली से देहरादून, राजेन्द्र सिंह रौतेला क़ो चमोली से रूद्रप्रयाग, प्रदीप पन्त क़ो टिहरी से देहरादून, कमल मोहन भण्डारी क़ो टिहरी से हरिद्वार, पंकज देवरानी क़ो टिहरी से देहरादून, देवेन्द्र सिंह रावत क़ो टिहरी से हरिद्वार, जयपाल नेगी क़ो रुद्रप्रयाग से चमोली, अजय जाटव क़ो रुद्रप्रयाग से टिहरी, योगेन्द्र सिंह गुसांई क़ो रुद्रप्रयाग से टिहरी, अजय सिंह क़ो उत्तरकाशी से हरिद्वार, खजान सिंह क़ो उत्तरकाशी से हरिद्वार, बिनोद गुसांई क़ो पौड़ी से देहरादून, गोविन्द्र कुमार क़ो पौड़ी से हरिद्वार व रघुवीर सिंह पौड़ी से देहरादून ट्रांसफर किया है।
वही, कुमाऊं से निरीक्षक बसन्ती आर्या क़ो ऊधमसिंहनगर से अल्मोडा, निरीक्षक बिजेन्द्र शाह क़ो ऊधमसिंहनगर से पिथौरागढ़, निरीक्षक जगदीश सिंह ऊधमसिंहनगर से अल्मोड़ा, निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू क़ो ऊधमसिंहनगर से नैनीताल, निरीक्षक सलाउदीन क़ो ऊधमसिंहनगर से बागेश्वर, निरीक्षक प्रीतम सिंह क़ो नैनीताल से पिथौरागढ़,
निरीक्षक अरूण कुमार क़ो अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, निरीक्षक राजेश यादव क़ो अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, निरीक्षक नासिर हुसैन क़ो अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ निरीक्षक श्वेता दिगारी क़ो अल्मोडा से बागेश्वर, निरीक्षक अजय लाल साह क़ो अल्मोड़ा से बागेश्वर, निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत क़ो बागेश्वर से अल्मोड़ा, निरीक्षक त्रिलोक राम क़ो बागेश्वर से अल्मोडा, निरीक्षक प्रभात कुमार क़ो पिथौरागढ़ से बागेश्वर, निरीक्षक हिमांशु पन्त क़ो पिथौरागढ़ से अल्मोडा व निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय क़ो पिथौरागढ़ से बागेश्वर ट्रांसफर किया गया है।