शिकंजा: रंगदारी वसूलने में चर्चित अधिवक्ता की गिरफ्तारी, दो थानों की पुलिस ने दबोचा
हरिद्वार। सोशल मीडिया के माध्यम से युवक को जाल में फंसा कर रंगदारी मांगने के मामले में खानपुर पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूर्व में पुलिस महिला सहित दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला से युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिलवाया था तथा मुकदमा वापस लेने के लिए 20 लाख की रंगदारी मांगी थी तत्कालीन पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर खानपुर पुलिस ने अधिवक्ता सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
जानकारी के अनुसार 25 अगस्त 23 को ग्राम माजरी निवासी अनंगपाल द्वारा उसके भतीजे की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर अभियुक्ता द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत शुरू करने व युवती द्वारा अपने अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर वादी के भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ षडयन्त्र रचकर वादी के भतीजे को ब्लैकमैल कर 20 लाख रुपये मांगने के संबंध में थाना खानपुर मु0अ0सं0 168/23 धारा 120बी, 388, 420 भादवि बनाम इलमा आदि 4 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा महिला अभियुक्ता को उसके एक साथ के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम को अभियुक्त एडवोकेट वीरेंद्र धीमान को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी। बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी अधिवक्ता वीरेंद्र धीमान के विरुद्ध पूर्व में भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं जिनमे वह जेल भी कट चुका है। आरोपी एडवोकेट वीरेंद्र का आपराधिक इतिहास लम्बा चौड़ा बताया जाता है
1- 242/07 धारा 363,366,342,376 IPC
2- 313/07 धारा 452,366,342,376 IPC
3- 330/17 धारा 386 आईपीसी
4- 437/17 धारा420,468,471आईपीसी
5- 168/2023 धारा 388/120B/420IPC /66D IT Act.
आरोपी अधिवक्ता वीरेंद्र धीमान को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजीव रौथान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर सहित विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर, उ0नि0 प्रवीन रावत,उ0नि0 रुकम सिंह, का0 अरविन्द रावत शामिल रहे।