रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में लूट करने वाले बदमाशों के करीब पहुँची दून पुलिस, दो आरोपियों को बिहार से किया गिरफ़्तार
राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी के राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में हथियारों के बल पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स के शोरूम में राज्य स्थापना दिवस के दिन हथियार बंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 16 करोड़ की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। घटना को अंजाम देने में सुबोध गैंग का नाम सामने आया था पुलिस घटना के दिन से ही बदमाशों की तलाश में बिहार,राजस्थान,मध्यप्रदेश, दिल्ली पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में लगातार दबिश दे रही है।
दून पुलिस की एक टीम को बिहार से बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने बिहार से दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है आरोपी विशाल व अमृत ने लूट में शामिल बदमाशों को फोन, सिम, हथियार व फंडिंग की थी। वहीं पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ़्तार कर सकती है।