Blog
एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा दरोगा
एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर एंटी करप्शन की टीम ने रामपुर में कार्रवाई करते हुए ली गई रिश्वत की रकम बरामद करते हुए दरोगा को गिरफ्तार किया है। रामपुर में रिश्वत ले रहे दरोगा सुधीर सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। उसके पास से दस हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी दरोगा से सिविल लाइन थाने में पूछताछ की जा रही है। एक सप्ताह के भीतर एंटी करप्शन टीम की यह दूसरी कामयाबी है जब टीम ने दरोगा सुधीर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।