सम्मान:सामाजिक कार्यों के लिए अधिवक्ता रीमा को एक बार फिर मिला सम्मान,एसएसपी ने सौंपा प्रशस्ति पत्र
हरिद्वार। मंगलवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अभियान के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों व साइबर क्राइम जैसे अपराधों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली अधिवक्ता रीमा शाहीन को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा भेजे गए सम्मान पत्र को सौंपकर सम्मानित किया। रीमा शाहीन की गिनती ऐसे अधिवक्ता के तौर पर होती है जो निशुल्क रूप से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ साइबर क्राइम तथा यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के अभियान में वर्षों से जुटी रही है। रीमा को उत्तराखंड के डीजीपी द्वारा भेजा गया सम्मान पत्र उनके लिए पहला सम्मान नहीं है, शाहीन इससे पूर्व भी अपने द्वारा चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान के चलते विभिन्न मंचों से कई बार सम्मानित हो चुकी है।