धामिर्क पर्वों को लेकर ज्वालापुर पुलिस ने चाक-चौबंद की व्यवस्था
हरिद्वार: आगामी धार्मिक त्योहारों को देखते हुए जारी कप्तान प्रमेंद्र डोभाल के आदेशानुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा द्वारा रविवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस द्वारा आगामी ईद-ए-मिलादुन्नबी (बाराह बफात), गुघाल मेला पर्व, गणेश चतुर्थी जुलूस के दृष्टिगत शान्ति पूर्वक मनाये जाने के सम्बंध क्षेत्र के सीएलजी मेंबर, सम्भ्रात व्यक्ति, जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्टी ली गयी। गोष्टी में पर्वो को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गयी सभी के द्वारा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आश्वासन दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र में चल रहे गणेश चतुर्थी पर्व, व आगामी ईद-मिलादुन्नबी तथा गुघाल मेले पर्व को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सभी इंतेजाम किए जा चुके है कप्तान साहब की ओर से जारी आदेशो के अनुसार व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है।