Blog
ईद मिलाद उन्नबी के अवसर पर अंजुमन मुहब्बाने रसूल के नेतृत्व में हुआ रक्तदान शिविर आयोजित
(अहसान अंसारी)
हरिद्वार। ईद मिलाद उन्नबी के अवसर पर रविवार को ज्वालापुर राम रहीम कॉलोनी ईदगाह रोड स्थित विमल क्लीनिक में अंजुमन मुहब्बाने रसूल ब्लड वॉलिंटियर्स के नेतृत्व में स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 35 युवाओं ने रक्तदान करते हुए इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस आयोजन को यादगार बना दिया। अंजुमन मुहब्बाने रसूल ब्लड वॉलिंटियर्स के सदस्य जॉनी, फिल्म कलाकार शादाब सलमानी, खुशनवाज अंसारी, राव नदीम के संयुक्त संयोजन में लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचकर रक्तदान करने वाले लोगों में कांग्रेसी नेता फईम अंसारी,मेयर प्रतिनिधि जाफिर अंसारी,राव वसीम,शादाब सलमानी, जॉनी, इत्यादि दर्जनों युवाओं ने चढ़कर हिस्सा लिया।