एक्शन मोड मे पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल, चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर
हरिद्वार। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा चोरी के मामले मे पीड़ित को भटकाने व मुकदमा न लिखने के मामले का संज्ञान लेते हुए जनपद के एक चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की है। एसएसपी द्वारा चौकी प्रभारी भिक्कमपुर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुई चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज न करने व पीड़ित को भटकाने के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा भिक्कमपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। जनपद में अपने आगमन के पहले दिन से ही पुलिस कप्तान हरिद्वार द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने को लेकर चेताया गया था। जिसके बाद लापरवाही बरतने के चलते पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा भिक्कमपुर चौकी प्रभारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।