हरिद्वार। देश की सबसे बड़ी होटल श्रृंखला वाले लेमन ट्री ग्रुप ने धर्मनगरी हरिद्वार के प्रवेश द्वार ज्वालापुर में अपने होटल लेमन ट्री की विधिवत ओपनिंग कर दी है। जिससे यहां के स्थानीय निवासियों के साथ साथ आने वाले पर्यटक भी अब एक पंच सितारा होटल जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। ज्वालापुर स्थित जुर्स कंट्री के नजदीक बने लेमन ट्री होटल का बीते दिनों विधिवत शुभारंभ किया गया। विस्तृत चेन वाले लेमन ट्री ग्रुप ने हरिद्वार के प्रसिद्ध व्यवसायिक घराने सहगल ग्रुप के साथ टाईअप करते हुए होटल संचालन का प्रभार संभाला। कम्पनी के वाईस प्रेजिडेंट समीर सिंह ने बताया कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें बेहतरीन सुविधाओ से युक्त 50 कमरे है इसके अलावा एक बड़ा बैंकेट हाल जिसमे एक साथ 400 से अधिक लोग जुट सकते है साथ ही बेहतरीन जायके के साथ एक बड़ा कैफे हाऊस और बेहतरीन रेस्टोरेंट की सुविधा भी हमारे ग्राहकों को मिलेगी। फिटनेस के प्रति संवेदनशील ग्राहकों के लिए बेहतरीन जिम भी उपलब्ध है इसके अलावा मीटिंग/ बिजनेस मीटिंग आदि के लिए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली वाली सुविधाओ से लैस एक कन्वेंशन सेंटर की भी सुविधा होटल में दी गई है,जिसका हमारे आगंतुक भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
आपको बता दें कि लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड किफायती दरों वाले होटल क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी होटल श्रृंखला है। जिसके एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई सहित भारत में करीब 20 से अधिक होटल है। इसी कड़ी में अब धर्मनगरी हरिद्वार का भी नाम जुड़ गया