Blog

हरियाणा में होने वाली यूनिक कबड्डी प्रतियोगिता में धनपुरा से विपुल देव का हुआ चयन

श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल ने भी विपुल देव व उसकी टीम को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

पथरी : क्षेत्र से हरियाणा में 22 सितेम्बर को होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में धनपुरा से विपुल देव का हरियाणा टीम में हुआ सिलेक्शन हरिद्वार से तीन और बच्चों का भी चयन हुआ।
हरिद्वार में रोजलोयन्स स्पोर्ट्स एकेडमी ज्वालापुर में ट्रायल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिसमे हरियाणा की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाना था। ट्रायल कबड्डी में जिला हरिद्वार रोजलोयन्स स्पोर्ट एकेडमी से चार बच्चों का हरियाणा टीम में चयन हुआ है। गुरुरामराय पब्लिक स्कूल से विपुल देव, धनपुरा, सुजीत कुमार, अस्मित, ज्वालापुर, लक्की हरिद्वार का नम्बर हरियाणा की टीम में आया है। 22 सितेम्बर से हरियाणा में महेंद्र गढ़ स्टेडियम में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से खेलेगे।विपुल देव की क्लास टीचर राज वर्मा श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल ने भी विपुल देव व उसकी टीम को बधाई एवं शुभकामना के साथ अपने संबोधन में कहा कि आज के इस समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद से भी अपने जीवन को सवार सकते हैं। खेल से जहां शारीरिक एवं मानसिक के साथ बौद्धिक विकास भी होता है। वही स्वस्थ रहने के लिए खेलना अति आवश्यक है। इसलिए खेल को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। कहा कि सभी को पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि रखना चाहिए।
कबड्डी कोच मनोज मलिक ने बताया कि हरियाणा में होने वाली कबड्डी लीग के लिए रोजलोयन्स सपोर्ट एकेडमी ज्वालापुर से 4 खिलाड़ियों का चयन हो गया है। जो हरियाणा यूनिक कबड्डी लीग में अपना दमखम दिखाएंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!