पत्रकार सहित तीन के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप में मुकदमा
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत गोविंदपुर में मकान का निर्माण करा रही महिला ने दो पत्रकार व एक अन्य पर अश्लील हरकत करने मारपीट गाली गलोच कर एक लाख रुपए की माग करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि रानी पत्नी कृष्ण पाल शर्मा निवासी गोविन्दपुरी ए 93 ने तहरीर देकर बताया कि अपने मकान का निर्माण करा रही है मंगलवार को शाम पांच बजे के आस पास पत्रकार नरेन्द्र निवासी अजीतपुर कनखल, मनीष कागरान व एक अन्य पत्रकार ने उनके निर्माणाधीन मकान पर पहुंच कर कार्य रुकवाने के एवज में एक लाख रुपये की माग की महिला के मना करने पर नरेन्द्र गुस्सा में आ गया और अश्लीलता व गाली गलोच व मारपीट में महिला के कपड़े भी फट गये और गम्भीर चोटे भी आयी है।महिला कहना हे पति और पुत्र शिवम के साथ भी उक्त लोगो ने बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया है। वहीं दूसरी और पत्रकार नरेंद्र की ओर से भी दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।आरोप है कि खबर के लिए कवरेज करने के दौरान पत्रकार के साथ मारपीट की गई।
पुलिस ने दोनों पक्षों की और से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करती है