सैफ सलमानी
हरिद्वार। कनखल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दोपहिया वाहन के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड सहीत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बता दें कि कप्तान अजय सिंह के कमान संभालने के बाद से जनपद में बाइक चोरी जैसी घटनाओं में बिना किसी देरी के कार्यवाही अमल में लाई जा रही है जिसके चलते हरिद्वार पुलिस ऑटोलिफ्टर गैंग पर लगातार कार्यवाही कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बीते शनिवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय निवासी युवक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के आदेश पर वाहन चोरों की धड़पकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए मुखबीर खास को सक्रिय किया गया। रविवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर खोखरा तिराहा से गुजरने वाले हैं जिनके द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कनखल पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया थाने और लाकर सख्ती से पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिल होना शिवकार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए 10 हजार इनाम घोषित किया है।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों नाम
रजत कुमार पुत्र बब्लू निवासी भिक्कमपुर लक्सर -वर्तमान में बीएससी दितीय वर्ष गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है । यह फोटोग्राफी का काम भी करता है , और घर में पीएनबी जन सेवा केंद्र है जिसमे ताऊजी देखते है।पिताजी खेती करते है। विकसित पुत्र विजेन्द्र निवासी उपरोक्त यह गांव में ही 10 वी की पढ़ाई कर रहा है । अभियुक्त के पिता डाकखाने में काम करते हैं। यश पुत्र कोमल निवासी उपरोक्त- 10 वी फेल है, भिक्कमपुर में कुंवर फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफी करता है।चोरी का मास्टरमाइंड यश का ही था।
*पुलिस टीम-*
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिहं तोमर,उ0नि0 कमल कांत रतूडी, हे0का0 शूरबीर सिहं , का0 सुनील चौहान,का0 जितेन्द्र राणा, का0 जसबीर सिहं, का0 सतेन्द्र
,का0 बलवन्त शामिल रहे हैं।