नगर कोतवाली क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या, सनसनी

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में कनखल निवासी युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकरी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही शव को कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार कनखल निवासी युवक करन (19) हरकी पैड़ी क्षेत्र के विष्णु घाट के पास एक ढाबे पर काम करता था। सोमवार तड़के हाथी पुल के पास करन का अपनी जान पहचान के युवकों से विवाद हो गया। जिस पर दूसरे युवक ने देसी तमंचे से करण के सर में गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुचें हैं और मामले की जांच शुरू कर दी थी। जानकारी के अनुसार शुरुआती जाँच में पता चला कि मृतक युवक के ऊपर लगभग 10 मुकदमे दर्ज है साथ ही जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले एक ऑटो रिक्शा में हुए एक गोलीकांड में मृतक शामिल था।
चंद घंटों में पकड़ा गया मुख्य आरोपी-
सोमवार सुबह हाथी पुल के पास हुए गोली कांड के मुख्य आरोपी हर्षित धीमान उर्फ चड्ढा को पुलिस ने चंद घंटों में धर दबोचा। जिसे लेकर कप्तान अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में तीन हमलावर शामिल थे जिसमें से मुख्य आरोपी हर्षित धीमान निवासी कनखल को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।



