उत्तराखंड
ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य आमिर अंसारी के नेतृत्व को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। बिजली की आंख मिचौली से परेशान गायत्री विहार सराय के नागरिकों ने ग्राम पंचायत सदस्य आमिर अंसारी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड ज्वालापुर को ज्ञापन देकर ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि सराय बस्ती गायत्री विहार के लोगों को बिजली का ट्रांसफार्मर न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। रोजाना लाइन से तार टूटना आम बात हों गई हैं। बस्ती के पास ग्यारह हज़ार वोल्ट की लाइन भी खींच गई हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर न होने से उपभोगताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।