कामयाबी:गिरोह बनाकर जमीनों का गोरखधंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
हरिद्वार। जुलाई 2023 में जनपद की रानीपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे की जांच में रानीपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सोमदत्त पुत्र दाताराम नि0 म0नं0 25/4 गली नं0 ए 4 टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर देकर शमशाद उर्फ शहनाद नि0 रूडकी हरिद्वार, मुस्तकीम पुत्र जमील अहमद, अजीम अहमद,अजीम आलम की पत्नी नि0गण खेलपुर नसरूल्लापुर थाना भगवानपुर हरिद्वार व रियासत के विरूद्ध जमीन बेचने के नाम पर वादी से 29 लाख 5 हजार रूपये हडपने व वादी के घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 323/23 धारा 323,420,452,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत करवाया गया।
मुकदमे की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि नामजद कराए गए आरोपियों का एक सुसंगठित गैंग है, जिनका उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क है। ये लोग योजना बनाकर सीधे सादे लोगो को अपने जाल में फंसाकर पैसो की ठगी करते है। घटना के खुलासे में लगी पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/पतारसी करते हुये सोमवार को इस गैंग सदस्यों 1- शहजाद पुत्र मौ0 अख्तर नि0 ग्रीन पार्क कालोनी रूडकी थाना सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार 2- आमीर अफरीदी पुत्र आकिल नि0 ग्राम खेलपुर नसरूल्लापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्ववार, 3- बृजपाल चौहान पुत्र करम सिंह नि0 गली नं0 249 रूडकी रोड कृष्णा नगर मेरठ थाना पल्लवपपुरम जिला मेरठ उ0प्र0 को उनके निवास स्थानो से अन्तर्गत धारा 452,323,504,506,420,467,468,471,201,120बी,411 में गिरफ्तार किया गया, जिनसे धोखाधडी में वादी मुकदमा से ठगे गये 02 लाख रूपये एवं कूटरचित दस्तावेजो की बरामद हुये है । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि इस गैंग में महिलाऐं भी शामिल है, गैंग के अन्य सदस्य अभी फरार है।
गिरफ्तार आरोपी
1- शहजाद पुत्र मौ0 अख्तर नि0 ग्रीन पार्क कालोनी रूडकी थाना सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार
2- आमीर अफरीदी पुत्र आकिल नि0 ग्राम खेलपुर नसरूल्लापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्ववार,
3- बृजपाल चौहान पुत्र करम सिंह नि0 गली नं0 249 रूडकी रोड कृष्णा नगर मेरठ थाना पल्लवपपुरम जिला मेरठ उ0प्र0।