शिवालिकनगर स्थित कॉम्प्लेक्स में चल रही बिजली चोरी, शिकायत पर एसडीओ के नेतृत्व में ऊर्जा निगम की टीम ने की छापेमारी
आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई, जुर्माने और मुकदमे की तैयारी...
हरिद्वार। बिजली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से ऊर्जा निगम की सतर्कता टीम ने एसडीओ द्वितीय अर्चना के नेतृत्व में शिवालिक नगर एवं टिहरी विस्थापित क्षेत्र से अवैध रूप से कॉम्प्लेक्स में बनी पांच दुकानों में की जा रही विधुत चोरी को पकड़ते हुए आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। तीन जगह घरेलू कनेक्शन पर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधि चलते हुए पकड़ी गई। मामले में विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।
गुरुवार को अधिशासी अभियंता रवि कुमार के निर्देश पर देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने एसडीओ द्वितीय अर्चना के नेतृत्व में विधुत चोरी की शिकायत पर ज्वालापुर विधुत वितरण खंड क्षेत्र के शिवालिक नगर एवं टिहरी विस्थापित क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान टीम को शिवालिकनगर स्थित एक कॉम्प्लेक्स की पांच दुकानों में चोरी मिली। टीम द्वारा पांचो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माने एवं मुकदमे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही तीन जगह घरेलू कनेक्शन पर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधि चलते हुए पकड़ी गई। टीम ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की है। एसडीओ अर्चना ने बताया कि विधुत चोरी की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। बिजली चोरी करते लोगों के केबल आदि जब्त किए गए है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। टीम में अवर अभियंता शाहबाज़ अली, सतर्कता दल से सहायक अभियंता अनिल सिंह व धनन्जय कुमार, अवर अभियंता अनीता काला, सपना, सहायक अभियंता विकास व रोबिन कुमार, निरीक्षक मारुती शाह व सरिता शाह, उप निरीक्षक संजीव त्यागी व लाइन स्टॉफ से संदीप कुमार शामिल रहे।



