उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: लग्जरी कार से स्मैक की तस्करी करते युवक गिरफ्तार, कार सीज क़र भेजा जेल!

कोतवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस की कार्रवाई...

हरिद्वार। लग्जरी कार से स्मैक की तस्करी क़र रहे एक युवक को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 20.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने कार को भी जब्त क़र लिया है। साथ ही युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

एसएसपी हरिद्वार

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मंगलवार को चौकी प्रभारी बाजार देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जटवाड़ा पुल पर चेकिंग अभियान चलाया।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी :- प्रदीप बिष्ट

इसी दौरान पुलिस टीम ने यूपी नंबर की एक लग्जरी कार को रोका। टीम ने ज़ब कार की तलाशी ली तो कार चालक युवक के पास से 20.33 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम अहसान पुत्र जमशेद निवासी रणसूरा थाना लक्सर हरिद्वार बताया।

एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त क़र लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बाजार देवेंद्र तोमर, का. रोहित बडोदिया, का. कर्म सिंह, का. नरेन्द्र राणा व मनोज डोभाल आदि शामिल रहे।

विज्ञापन।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!