चोरी की केबल काटना लाइन मैन को पड़ा भारी, गाली-गलौज व जान से मारने की कोशिश का आरोप!
लाइन मैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज क़र जांच में जुटी ज्वालापुर पुलिस...

हरिद्वार। विद्युत चोरी क़र रहे व्यक्ति की चोरी की केबल काटना लाइन मैन को भारी पड़ गया। आरोपी ने लाइन मैन के साथ हाथपाई व गाली-गलौज शुरू क़र दी और उसको जान से मारने की कोशिश भी की। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लाइन मैन की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज क़र दिया है।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर 33/11 केवी उपसंस्थान जटवाड़ा पुल पर तैनात लाइन मैन राहुल पाल पुत्र धर्मपाल ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीते 18 फ़रवरी को वह प्रथम उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता के नेतृत्व में विभागीय टीम के साथ राजस्व वसूली के लिए सीतापुर जानकीपूरम में गया था। जहां आकाश कुमार पुत्र विक्रम द्वारा एलटी लाइन से सीधा केबल जोड़ क़र विद्युत चोरी की जा रही थी। आरोप है कि ज़ब लाइन मैन ने चोरी का केबल काटा तो आरोपी आकाश ने उसको जान से मारने की कोशिश की और उसके साथ हाथपाई करते हुए गाली-गलौच की। वहीं कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि लाइने मैन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।