एटीसी में एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट वर्कशॉप कार्यशाला का आयोजन!
मेदांता अस्पताल व रोटरी क्लब के सहयोग से प्राथमिक उपचार को लेकर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी...

हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र (एटीसी) हरिद्वार में एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट वर्कशॉप कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गयी।
बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक नीरू गर्ग के कुशल दिशा निर्देशन में एवं उप सेनानायक अरुणा भारती के निकट पर्यवेक्षण में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में मेदांता अस्पताल नोएडा, गुड़गांव व रोटरी क्लब सेंटर हरिद्वार के संयुक्त सहयोग से एक दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट वर्कशॉप कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमे मेदांता अस्पताल नोएडा, गुड़गांव व रोटरी क्लब सेंटर के नितिन शर्मा, सुमित कुमार लूथरा, रोहन शर्मा, विजय कुमार द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट, जिसमे सीपीआर, फर्स्ट ऐड व अन्य महत्वपूर्ण प्राथमिक चिकित्सा के बारे में लाभप्रद जानकारी दी गयी।
इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र के प्रतिसार निरीक्षक नरेंद्र मेहरा, निरीक्षक प्रीतम सिंह, एसडीआई संदीप नेगी, उप निरीक्षक राजेंद्र लखेड़ा, उपनिरीक्षक संजय गौड़, अपर उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश भट्ट, आईटीआई शशांक, आरक्षी रोहित व समस्त बंदी रक्षक प्रशिक्षु व अन्य स्टॉफ सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र मौजूद रहे।