सफलता: 50 हज़ार का इनामी हिस्ट्रीशीटर व प्रवीण बाल्मीकि का गुर्गा पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार!
रानीपुर पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता, पुलिस कर्मी के सर पर रोड से हमला क़र फरार हुआ था आरोपी, एक को पूर्व में जेल भेज चुकी पुलिस...

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस व एसओजी ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए ई-रिक्शा चोरी, हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने के आरोपी 50 हज़ार के इनामी हिस्ट्रीशीटर व प्रवीण बाल्मीकि के गुर्गे साबिर को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार क़र लिया है। वह बीते साल दिसम्बर से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। मामले में रानीपुर पुलिस आरोपी के साथी को पूर्व में जेल भेज चुकी है।
मुठभेड़ में पांव में गोली लगने के बाद कुख्यात बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। एसएसपी सहित आला अधिकारियों ने रात्रि में ही मौक़े पर पहुंच घटना की जानकारी जुटाई। वहीं रानीपुर पुलिस ने कुख्यात साबिर के खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट मामले में मुकदमा दर्ज क़र लिया है।

जानकारी देते हुए एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बीते वर्ष दिसम्बर में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में रात्रि गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल कुन्दन सिंह व हो.गा. विक्रम सिंह द्वारा चिन्मई चौक से की तरफ से आ रहे एक ई-रिक्शा व स्कूटी स्वार को चैक करने के लिए रोका। संदिग्धो से पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मियों ने आधार कार्ड और उनकी फोटो ली तो पकडे जाने के डर से बदमाशों में लोहे की रोड से पुलिस कर्मियों पर हमला क़र दिया और मोबाइल फ़ोन लुटकर व चोरी किया गया ई-रिक्शा मौक़े पर छोड़ क़र फरार हो गए। जिसके बाद रानीपुर पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों के खिलाफ टिबडी से राजेन्द्र सिंह पुत्र मिश्रीलाल का ई-रिक्शा चोरी करने व पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी व रानीपुर पुलिस को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी बदमाश अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना मण्डावली जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर को दिसम्बर माह में गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया गया। साथ ही प्रकाश में आए गिरफ्तार आरोपी के साथी हिस्ट्रीशीटर साबिर की तलाश शुरू क़र दी गई। इसी दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाल प्रभारी कमल मोहन भंडारी व एसओजी प्रभारी नरेन्द्र बिष्ट की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार देर रात्रि में अपनी परिवार से मिलने आए आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए फील्डिंग लगाई। हिस्ट्रीशीटर को स्कूटी से आता देख पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भागने लगा। ज़ब पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बांय पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद मामले की सूचना आला अधिकारियो को दी गई।
मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी मौक़े पर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष को एक अदद तमंचा 315 बोर, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद स्कूटी के साथ गिरफ्तार क़र उसके खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र लिया है।
पुलिस टीम:-
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, कोतवाली रानीपुर
3. उ0नि0 विकास रावत कोतवाली रानीपुर
4. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर
5. हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपर
6. कानि0 1521 नरेन्द्र राणा, कोतवाली रानीपुर
7. कानि0 1134 अमित राणा, कोतवाली रानीपुर
8. कानि0 1430 करम तोमर, कोतवाली रानीपुर
9. कानि0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
सीआईयू टीम में:-
1- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2- उ0नि0 ऋतुराज सिंह
3- हे0का0 विवेक यादव
4- हे0का0 मनोज कुमार
5- का0 उमेश
6- का0 हरवीर
7- का0 वसीम
8- का0 नरेन्द्र