उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

दीपावली से पूर्व नशा माफियाओ पर पुलिस ने कसी नकेल, तीन नामचीन तस्करों को किया गिरफ्तार!

कोतवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व मे ज्वालापुर पुलिस ने की कार्रवाई, 171 ग्राम चरस बरामद...

हरिद्वार। दीपावली के पर्व से पूर्व बढ़ते नशे पर लगाम कसते हुए ज्वालापुर पुलिस ने सराय व गडोवाली के तीन नामचीन तस्करो को चरस की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटे-छोटे पार्ट मे चरस बेचने का काम करते है। तीनो के कब्जे से 171 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के सख्त निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत नशे की रोकथाम व तस्करो की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें लगाई हुई है। टीम द्वारा लाल पुल अंडर पास के पास चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को रोक क़र तलाशी ली गई तों उन तीनो के पास से कुल 171.72 ग्राम चरस बरामद हुई।

इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट।

पुलिस को पूछताछ मे तीनो आरोपियों ने बताया कि वह चरस की तस्करी करते है साथ ही चरस पिने के आदि है और छोटे-छोटे पार्ट मे चरस को बेचते है। वही, एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि आरोपी मेहदी हसन पुत्र यामीन निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी से 65 ग्राम अवैध चरस, अफजल पुत्र अफजाल व जाबिर पुत्र मुमताज निवासी ग्राम सराय से 106.72 ग्राम चरस बरामद हुई है। तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया है। पुलिस टीम मे बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल, का. राजेश बिष्ट, का. दिनेश कुमार, का महेन्द्र तोमर व सुनील शर्मा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!