उत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार
मंडी से अवैध अतिक्रमण हटाने को महेश ने एसडीएम को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग!
सार्वजनिक मार्गो पर हो रहे अतिक्रमण से शहरवासियो को हो रही परेशानी, कृषि मंडी का भी यही हाल...

हरिद्वार। ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर व सराय रोड पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर ज्वालापुर निवासी महेश कुमार द्वारा एसडीएम को शिकायत की गई है। उन्होंने मंडी के दोनों गेट के बाहर रेडी-ठेली लगाने व मंडी परिसर में अवैध रूप से फड़ लगे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला लक्कड़हारान निवासी महेश कुमार गोयल ने एसडीएम/मंडी प्रशासक़ को शिकायत कर बताया कि ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के मुख्य व द्वितीय द्वार के बाहर बहुत भारी संख्या में अतिक्रमण होने के चलते आम जनमानस का चलना दुश्वार हो गया है। यही हाल मंडी परिसर का बना हुआ है। जहां, मंडी परिसर में अवैध रूप से फड़ लगाने वालों ने पूरा रास्ता ब्लॉक कर दिया है। जिस कारण लोगों को समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने एसडीएम/मंडी प्रशसक से लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। जिस से लोगो को राहत मिल सके।