उत्तराखंडपिथौरागढ़

प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत मुनस्यारी में किया गया शिविर आयोजन

मुनस्यारी: बुधवार को स्व० डॉ० आर०एस० टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत खादी और ग्रामोद्योग आयोग, उत्तराखण्ड, भारत सरकार के तत्वावधान में उद्यमिता जागरूकता शिविर/कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य और संरक्षक प्रो० हितेश कुमार जोशी जी, श्री एस०आर० डोभाल, तकनीकी विशेषज्ञ एवं पूर्व वरिष्ठ सहायक निदेशक प्रथम, श्री जे०एस० मलिक, सहायक निदेशक द्वितीय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, उत्तराखण्ड, भारत सरकार तथा अभिभावक संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । डॉ० राहुल पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खादी आन्दोलन का भारत के स्वतंत्रता संग्राम और भारत की तत्कालीन अर्थव्यवस्था में योगदान का उल्लेख किया । श्री अमित कुमार टम्टा और श्रीमती हेमंती ने अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया और महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० हितेश कुमार जोशी जी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
श्री एस०आर० डोभाल, तकनीकी विशेषज्ञ एवं पूर्व वरिष्ठ सहायक निदेशक प्रथम, अन्तर्गत खादी और ग्रामोद्योग आयोग, उत्तराखण्ड, भारत सरकार ने खादी उद्योग एवं उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस उद्योग के तकनीकी पक्ष से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए उद्यमिता के विकास के लिए प्रेरित किया ।
तत्पश्चात श्री जे०एस० मलिक, सहायक निदेशक द्वितीय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, उत्तराखण्ड, भारत सरकार ने खादी और ग्रामोद्योग विभाग की स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं, लोन सुविधाओं और भारत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की ।
डॉ० संजीव रॉय, निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, उत्तराखण्ड, भारत सरकार, ने छात्र-छात्राओं, उपस्थित स्थानीय उद्यमियों को विभाग के सहयोग से उद्यमिता विकास और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक और प्रचार्य प्रो० हितेश कुमार जोशी जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में खादी का योगदान और खादी और ग्रामोद्योग के क्षेत्र में उपलब्ध उपलब्ध सम्भावनाओं और रोजगार के अवसरों के सम्बंध में बताया ।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ० रिफाकत अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस अवसर पर श्रीमती हीरा देवी धर्मशक्तू, श्रीमती तारा पांगती, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री जगत सिंह मर्तोलिया आदि स्थानीय उद्यमी, छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय परिवार से डॉ० प्रदीप मण्डल, श्री दुर्गेश कुमार शुक्ला, श्री चन्द्र प्रकाश आर्या, श्री पंकज पुंडीर डॉ० पी०के० निश्छल, श्री चेतन चन्द्र जोशी, डॉ० शैलेश भंडारी, श्री गणेश सिंह, श्री कैलाश देवली, श्रीमती हेमा पंचपाल, श्री धर्मेन्द्र नितवाल, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्री त्रिलोक सिंह आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० रवि जोशी ने किया । ध्वनि व्यवस्था का संचालन श्री पंकज पुण्डीर द्वारा किया गया ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close