
हरिद्वार: शहर की सफाई व्यवस्था अपने हाथों में लेने के बाद नगर आयुक्त द्वारा जहां एक ओर क्षेत्र की सफाई पर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को लगातार आदेशित किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बुधवार को नगर आयुक्त द्वारा चार धाम यात्रा व कावड़ यात्रा को देखते हुए सभी नगर निगम अधिकारी व कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक ली गई। जिसमें नगर आयुक्त द्वारा सभी नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी कावड़ मेले को देखते हुए रात्रि के समय भी कूड़ा निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान देने की बात कही और कहा कि हरिद्वार के मुख्य मार्ग व मुख्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था पर पैनी नजर रखे जाने की बात कही। बता दें कि नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती द्वारा गत वर्ष भी कावड़ मेला पूर्ण होने के मात्र 24 घंटों के भीतर ही मेला क्षेत्र को पूर्ण रूप से साफ करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया गया था तो वहीं दूसरी ओर खुद मौके पर मौजूद होते हुए हर की पौड़ी पर पहली बार जेसीबी उतारते हुए समस्त क्षेत्र की कुछ ही घंटों में सफाई करा दी थी। इस बार भी नगर आयुक्त कांवड़ मेले की सफाई व्यवस्था को लेकर एक्टिव मोड़ में नजर आ रहे है। नगर आयुक्त द्वारा बैठक में कहा गया कि कूड़ा निस्तारण व सफाई व्यवस्था को लेकर ढील बरतने वाले किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
निगम कर्मचारियों अधिकारियों की इस बैठक में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर व अमरजीत कौर समेत स्वास्थ्य अधिकारी व समस्त सफाई निरीक्षक तथा सफाई नायक मौजूद रहे।