उत्तराखंडहरिद्वार

विधायक आदेश चौहान व तहसीलदार रेखा आर्य ने मृतक मुनीर के पिता को सौंपा चार लाख का चेक

हरिद्वार। मंगलवार को तेज तूफान और बारिश के चलते कई वर्षो पुराने पेड़ गिरने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले 10 वर्षीय मुनीर खान के परिवार को जिला प्रशासन की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। बुधवार की शाम को रानीपुर विधायक आदेश चौहान और तहसीलदार रेखा आर्य ने बच्चे के पिता जुल्फुकार को आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से चार लाख रुपये का चेक सौंपा।

गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात्रि को उपनगरी ज्वालापुर के अंसारी मार्केट स्थित हुसैनिया मस्जिद के सामने कई वर्षों पुराने पेड़ के गिरने से तीन व्यक्ति घायल हो गए थे। साथ ही एक 10 वर्षीय मासूम मुनीर की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से बच्चे के पिता को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। बुधवार की शाम को रानीपुर विधायक आदेश चौहान और तहसीलदार रेखा आर्य ने बच्चे के पिता जुल्फुकार को आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से चार लाख रुपये का चेक सौंपा। तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि बच्चे के परिवार को मुआवजा दे दिया गया है। घायलों को रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close