उत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार

अभी-अभी: कंबल की दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी…

आग पर काबू पाने मे जुटे स्थानीय निवासी...

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर मे बुधवार को एक और हादसा सामने आया है। पेट्रोल पंप से चंद दुरी पर एक दूकान मे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगो द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वही, दमकल विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ज्वालापुर के बाल्मीकि बस्ती स्थित पेट्रोल पंप के पास किसी कारण कम्बल की दूकान मे आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। जानकारी के अनुसार वाल्मीकि बस्ती निवासी राकेश उर्फ रिंकू की इस कम्बल की दुकान के पास ही एक परचून की दुकान में भी ये आग फेल गयी जिसमें सब जलकर खाक हो गया।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close