उत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार
ज्वालापुर मे जगह-जगह गिरे पेड़, कई इलाकों मे यातायात व विधुत व्यवस्था बाधित
सीएफओ अभिनव त्यागी के नेतृत्व मे अलग-अलग जगह देर रात्रि तक रेस्क्यू में जुटी रही दमकल विभाग की टीमें...

हरिद्वार। मंगलवार रात्रि आए तेज तूफान के कारण जहां एक बड़ा हादसा ज्वालापुर अंसारी मार्केट के सामने देखने को मिला है जिसमे तीन लोगो के घायल होने के साथ एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर हरियाणा से हरिद्वार घूमने आए नरेश नामक युवक चमगादड़ टापू पर पेड़ की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। शहर भर इस तरह के कई मामले रात भर सामने आते रहे। जिनकी सूचना पूरी रात सिटी कंट्रोल रूम को मिलती रही व इन सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएफओ अभिनव के नेतृत्व वाली टीम रात भर शहर भर में चक्कर लगाती रही और रेस्क्यू की कार्यवाही करती रही।
रात भर शहर में दौड़ती रही सीएफओ अभिनव की टीम:-
जानकारी के अनुसार अग्निशमन मायापुर को मिली सूचनाओं मे जहाँ पहली सूचना ज्वालापुर अंसारी मार्किट से थी तो वंही रात्रि 22.00 बजे एमडीटी के माध्यम से बीएचईएल फाउंड्री गेट के पास स्थित विद्युत सब स्टेशन में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से तुरंत एक फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची, मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा विद्युत सप्लाई बंद करने के पश्चात फायर यूनिट ने तुरंत आग पर काबू कर विद्युत सब स्टेशन को क्षति पहुंचने से बचाया गया। साथ ही रात्रि में समय 1:20 बजे सिटी कंट्रोल रूम से गूघाल मंदिर धीरवाली ज्वालापुर में पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से एक रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पेड़ की गिरने से यातायात बाधित हो रखा था तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त पेड़ को वुडन कटर की सहायता से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रोड से हटाया गया तथा बाधित यातायात को सुचारू किया गया इसी के साथ रात्रि 2:42 बजे सिटी कंट्रोल रूम से जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर में पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से एक रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची, घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पेड़ की गिरने से यातायात बाधित हो रखा था तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त पेड़ को वुडन कटर की सहायता से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रोड से हटाया गया तथा बाधित यातायात को सुचारू किया गया। सीएफओ अभिनव त्यागी के नेतृत्व वाली इस टीम की त्वरित कार्यवाही व पुनः व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के एक्शन को देखते हुए शहर भर में जनता द्वारा फायर स्टेशन मायापुर की जमकर प्रशंसा की जा रही है।