UNCATEGORIZED
रेस्क्यू ऑपरेशन: तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन व्यक्तियों को निकाला सुरक्षित, 10 वर्षीय मासूम की मौत!
बारिश के बिच डीएम धीरज सिंह व एसएसपी अजय सिंह ने संभाला मौर्चा, स्थानीय लोगो की मदद से देर रात्रि तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन...

हमज़ा राव।
हरिद्वार। तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पेड़ के निचे दबे तीनो व्यक्तियों को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन 10 वर्षीय मुनीर की मलबे मे दबने के कारण मौत हो गई। घायल दो व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। एक को ऋषिकेश ऐम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। वही, डीएम-एसएसपी सहित जिले भर की पुलिस-प्रशासन की टीम देर रात्रि एक बजे तक राहत बचाव कार्य मे लगी रही।
गौरतलब है कि मंगलवार रात्रि करीब 9:00-9:30 बजे ज्वालापुर के अंसारी मार्किट स्तिथ हुसैनिया मस्जिद के सामने कई वर्षो पुराना विशालकाय वृक्ष तेज तूफ़ान के कारण जमीदोज हो गया। जिसमे कई व्यक्तियों व गाड़ियों के दबे होने की सूचना के बाद तहसीलदार रेखा आर्य, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीएफओ अभिनव त्यागी, मायापुर फायर स्टेशन प्रभारी प्रताप सिंह राणा व ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल के नेतृत्व मे दमकल व स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
जिसके कुछ समय बाद डीएम धीरज सिंह व एसएसपी अजय सिंह, एडीएम बी.एस बुदियाल, एडीएम पी.एल शाह, एसडीएम पुरण सिंह राणा के द्वारा मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला गया। रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनो व्यक्ति इरफ़ान, हर्ष व समीर निवासी अहबाबनगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। इनमे से दो घायलों का जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है, एक घायल व्यक्ति को ऋषिकेश ऐम्स मे रेफर कर दिया गया। वही, मलबे मे दबे होने के कारण 10 वर्षीय मासूम मुनीर की मौके पर ही मौत हो गयी। रेस्क्यू ऑपरेशन मे शहर कोतवाल भावना कैनथोला, थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा, थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल, थानाध्यक्ष कनखल नरेश राठौर व अन्य थानो की पुलिस मौजूद रही।