उत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार
अभी-अभी: तेज तूफान के बीच पेड़ गिरने से हड़कंप, कई लोगो के दबने की सूचना!
रेस्क्यू टीम ने संभाला मोर्चा, उपनगरी ज्वालापुर की अंसारी मार्केट की घटना...

हरिद्वार। अचानक बारिश और तेज़ तूफ़ान के चलते उपनगरी ज्वालापुर मे पेड़ गिरने से हड़कंप मच गया। रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंच पेड़ के निचे दबे रेडी-ठेली वाले व्यपारियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि उपनगरी ज्वालापुर के अंसारी मार्केट स्थित हुसैनिया मस्जिद के सामने खाली पड़े प्लाट में पेड़ गिरने से आसपास खड़े रेडी-ठेली वालों के दबने की सूचना से हड़कंप मच गया। तहसीलदार रेखा आर्य, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीएफओ हरिद्वार अभिनव त्यागी व एफएसओ मायापुर प्रताप सिंह राणा व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।