अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार

जमीन खा गई या आसमान निगल गया, रब्बान की रहस्यमय गुमशुदगी आज भी फाइलों में दफन!

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर अंतर्गत दादूपुर गोविंदपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर रब्बान की गुमशुदगी रहस्य बन कर रह गई है। धीरे-धीरे रब्बान को लापता हुए 13 वर्ष का समय गुजर चुका है रब्बान की गुमशुदगी के संबंध में किसी गहरी साजिश को लेकर उसके गांव में आज भी लोगों की जुबान पर तमाम तरह के किस्से सुने जाते हैं। बावजूद इसके रब्बान की शोध की पुलिस की फाइलों में कैद होकर रह गई है। 9 अगस्त 2010 को रुड़की के लिए घर से निकला रब्बान रुड़की तो नहीं पहुंचा लेकिन वह घर भी वापस नहीं लौट पाया तमाम जगह तलाश करने के बाद रब्बान के पुत्र मेहरबान ने सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में रब्बान की गुमशुदगी को लेकर मुकदमा अपराध संख्या 381/10 धारा 363 अपहरण की धाराओं में दर्ज कराया, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच भी रहस्य की अंधेरी गलियों में जाकर ठहर गई।नतीजतन रब्बान आज भी पुलिस की फाइलों में लापता बना हुआ है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close