उत्तराखंडहरिद्वार

ग्राम रहमतपुर में सड़क निर्माण का उद्घाटन करने पहुँचे क्षेत्रीय विधायक फुरकान अली

जनता की समस्याओं का निपटारा हमारी पहली प्राथमिकता: ग्राम प्रधान

पिरान कलियर: क्षेत्र के विधायक हाजी फुरकान अहमद ने ग्राम रहमतपुर में एक सड़क का उद्घाटन किया है सड़क की हालत कई सालों से खस्ता थी। जिससे ग्रामीणों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता था साथ ही कई लोग सड़क में बड़े गढ्ढे होने के कारण दुर्घटना का शिकार हो चुके थे तो वंही बारिश के मोसम में ये गढ्ढे पानी से भर जाते थे जिससे राह चलने वालों का गाँव मे पहुँचना दुश्वार हो जाता था। सड़क निर्माण से ग्रामीणों की एक बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। बता दें कि इस सड़क निर्माण के लिए हाजी सईद हसन पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड द्वारा भी पुरजोर कोशिश की गई थी।

ग्राम प्रधान नसीम अहमद ने किया जनता की हर सम्भव मदद का वादा
ग्राम रहमतपुर के प्रधान नसीम अहमद ने कहा कि जनता की समस्याओं का निपटारा ही हमारी पहली प्राथमिकता है साथ ही गाँव आने जाने वाले सभी मार्गो को सुगम बनाने का कार्य भी किया जा रहा है जल्द ही गाँव की सभी कच्ची सड़के पक्की बनकर तैयार हो जाएंगी।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस सड़क की समस्या लगभग 10 साल से सामने खड़ी थी जिसका कार्य विधायक के नेतृत्व में शुरू हुआ है इस कार्य को लेकर हम क्षेत्रीय विधायक व ग्राम प्रधान का धन्यवाद करते है।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री हाजी शहीद हसन, ग्राम प्रधान नसीम अहमद, शेरअली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य इकबाल, कांग्रेस नेता फरीद मलिक, मुनफैत, समाज सेवी जीशान मलिक, तौफिक मलिक, तालिब आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close