उत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार

श्रीमदभागवत पाठ सुनने गई महिला के गले से सोने की चैन गायब।

(दस्तक संवाददाता)

हरिद्वार: रामलीला ग्राउन्ड ज्वालापुर मे श्री मदभागवत का पाठ चल रहा है। दिनाक 16 मई रात्रि शाम 7 बजे लकड़हारान निवासी महिला मदभागवत गीता के पाठ मे गई पाठ से 9:30 बजे अपने घर वापस आ गई महिला ने घर आकर देखा तो उनके गले से सोने की चैन व लाकेट वजन 17 ग्राम दोनो गले से गायब थी श्री मदभागवत के चल रहे पाठ में होने के स्थान पर उनके गले से
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के गले से सोने के आभूषण चुरा लिए गए। भागवत कथा में महिला के गले से चोरी हुए आभूषणों के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार महिला द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई है पुलिस द्वारा मामले के जाँच की जा रही है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close