
(सैफ सलमानी)
हरिद्वार। गुरुवार को सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल द्वारा ज्वालापुर कोतवाली में नवरात्रि व रमजान पर्व को शांति व सकुशल निपटाने के लिए दोनों समुदाय के लोगों की गोष्टी ली। इस दौरान शहर के जिम्मेदारों द्वारा अलग-अलग विचार विमर्श किए गए। साथ ही जन समस्याओं को लेकर भी गोष्टी की गई।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल ने कहा कि माहौल खराब करने व अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। नवरात्रि व रमजान त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्वालापुर पुलिस सतर्क है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस व एलआईयू की मदद से सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से पहले परमिशन लेनी पड़ेगी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त किया जाना बेहद आवश्यक है। अनुमति के बिना इस तरह के कार्य प्रतिबंधित हैं। सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बैठक में दोनों समुदाय मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी नईम कुरैशी, हाजी यूनुस मंसूरी, पार्षद रियाज अंसारी, पार्षद पति हाजी शाहबुदीन अंसारी, पार्षद सुहैल कुरैशी, जावेद सलमानी, राजन, अनिल शर्मा, व्यापार मंडल के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।