उत्तराखंडहरिद्वार

पुलिस लाइन व कार्यालय समेत कोतवाली रानीपुर का आईजी गढ़वाल ने किया वार्षिक निरीक्षण

हरिद्वार: आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल द्वारा जनपद की पुलिस लाइन व कार्यालय समेत रानीपुर कोतवाली का सालाना निरिक्षण किया गया जिसमें आईजी गढ़वाल द्वारा कई आवश्यक निर्देश जारी किए गए। साथ थाना प्रभारियों को आईपीसी 420 जैसे अपराधों पर सख्त रवैया अपनाने के आदेश जारी किए तो इसी के साथ आईजी गढ़वाल को पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान सेरिमोनियल गार्ड द्वारा सलामी दी गयी। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार में शस्त्रों के रख-रखाव सन्तोषजनक पाया गया , स्टोर कार्यालय में निष्प्रयोज्य सामान के नीलामी तथा एन्टी रॉईट उपकरण व बुलेट प्रुफ जैकेट आदि के रख-रखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। तो वहीं आईजी गढ़वाल ने राजकीय वाहनों की पार्किंग के लिए फेब्रिकेटेड शेड के निर्माण हेतु निर्देश तथा पुलिस लाईन में नियुक्त समस्त कर्मचारियों की रोटेशन वार सभी शाखाओं में ड्यूटी लगायी जाय ताकि कर्मचारीगण पुलिस से सम्बन्धित समस्त शाखाओं का अनुभव प्राप्त कर सकें।
आईजी गढ़वाल द्वारा आधुनिक पुलिस भोजनालय का उदघाटन कर अधिकारी/कर्मचारियों के साथ सूक्ष्म जल-पान किया गया साथ ही पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्रों के आवागमन हेतु क्रय की गयी नयी स्कूल बस को स्कूल प्रशासन के सुपुर्द कर छात्रों से मुलाकात कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी। तो वंही आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस कार्यालय में निरीक्षण के दौरान परिसर स्थित गंगा वाटिका का भ्रमण कर वाटिका निर्माण में लगी पूरी टीम की मुक्त कंठ से सराहना कर अधीनस्थों की हौंसला अफजाई की गयी। एकांउट शाखा में कर्मचारियों की भविष्य निधि-पास बुक अपडेट न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपडेट रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात आईजी गढ़वाल द्वारा समस्त ASP,CO’S,SHO/SO’S का ओ.आर. लेते हुए निर्देश दिये गये।

1. 420 IPC जैसे अपराधो मे गंभीरता से जांच कर FIR दर्ज की जाए। किसी भी प्रकार की विवेचना अनावश्यक लम्बित रहने पर सम्बन्धित CO’S का उत्तरदायित्व तय किया जाए।

2. आईजी गढ़वाल द्वारा कहा गया कि रेंज कार्यालय से समस्त थाना प्रभारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा खराब परफॉर्मेंस दे रहे थाना प्रभारियों का मेरे द्वारा चिन्हीकरण किया जा रहा है। समस्त थाना प्रभारी FIR के बाद भली भांति केस का परीक्षण करें झूठे मुकदमों को बिना देरी खत्म करें तथा सही प्रकरणो में साक्ष्य संकलन कर निर्धारित समय में चार्ज शीट माननीय न्यायालय प्रेषित की जाए।

3. पुलिस मुख्यालय तथा रेंज स्तर पर संचालित अभियान को सभी प्रभारियों द्वारा गम्भीरता से लिया जाए।
आईजी नगन्याल द्वारा कोतवाली रानीपुर के निरीक्षण के दौरान लम्बित माल को लेकर आपत्ति जताते हुए तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली रानीपुर के अभिलेखों, शस्त्रागार मालखाना, कर्मचारी मैस का बारिकी से निरीक्षण करते हुए अधूरे रजिस्टरों को अपडेट कर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
आईजी गढ़वाल द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान SSP हरिद्वार अजय सिंह, SP क्राईम रेखा यादव, SP सिटी स्वतंत्र कुमार, SP देहात स्वपन किशोर, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close