उत्तराखंडहरिद्वार

नशे की तस्करी करने वालों पर नगर पुलिस ने कसा शिकंजा

(सैफ सलमानी)

हरिद्वार।नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजे की तस्करी कर रहे एक युवक को खड़खड़ी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी युवक के कब्जे से 5 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि देवभूमि नशा मुक्त 2025 को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने नशा करोबारीयो पर लगातार अभियान चलाया हुआ है।
वही रविवार को खड़खड़ी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के एक युवक हिल बाईपास सुदर्शन अपार्टमेंट की पिछली साइड में अवैध गांजा बैग में लेकर घूम रहा है खड़ी खड़ी चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को पकड़ लिया।
आरोपी युवक की बैग की तलाशी लेने पर 5 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। कोतवाली लाकर आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम सागर उर्फ सन्नी पुत्र स्व मोतीलाल निवासी शिष्य मनुनाथ निकट रेलवे कालीबाड़ी कॉलोनी गुवाहाटी आसाम हाल पता गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून बताया है। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में
खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, हे0का0 हरेन्द्र सिंह,हे 0का0 जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close