उत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार

ज्वालापुर में दो पक्षों में बवाल के बाद पुलिस ने कसा शिकंजा, दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली से कुछ ही दूरी पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्ष की तरफ से जमकर मारपीट हुई। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों के लोगों को अलग थलग किया। पुलिस की तरफ से दोनों पक्षों के 15-15 लोगों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है गया है। जबकि दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास भी चल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक राजकुमार चौहान निवासी मोहल्ला चौहान में रोड विद्यार्थियों के ऑनलाइन फॉर्म भरवाने का कार्य करते हैं मोहम्मद उमर नाम का एक युवक अपने किसी भी रिश्तेदार की टीसी व मार्कशीट लेने के राजकुमार के पास गया था। आरोप है कि यहां किसी बात को लेकर उन्होंने टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इतनी ही देर में कुछ युवक वहां आ गए और विवाद बढ़ गया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट होने लगी। विवाद की सूचना किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मामला अलग-अलग समुदाय से जुदा होने के चलते पुलिस ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार कर झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ा। जबकि कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस भी फूंक फूंककर कर कदम रख रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामला शांत है। दोनों पक्षों के 15-15 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close