अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिवहरिद्वार
शिकंजा:जेल में बंद मुस्लिम फंड संचालक रज्जाक के खिलाफ होगा एक और मुकदमा,कोर्ट ने दिए आदेश

हरिद्वार। ज्वालापुर के मुस्लिम फंड संचालक रहते हुए सैकड़ों लोगों की गाढी कमाई का गबन कर जेल में बंद अब्दुल रज्जाक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों रुपए ठिकाने लगाने के आरोप में अब उसका पुत्र अजहर भी कानून के शिकंजे में आता हुआ नजर आ रहा है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस अब्दुल रज्जाक और उसके साथियों पर शिकंजा कसते हुए पूर्व में ही अब्दुल रज्जाक को संगीन धाराओं में आरोपी बना चुकी है। अब न्यायालय ने इक्कड़ निवासी इकरार के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए अब्दुल रज्जाक और उसके पुत्र अजहर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर आर के सकलानी ने बताया कि माननीय न्यायालय से मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश प्राप्त हुए हैं जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।