
हरिद्वार: लंबे समय से एक ही थाने कोतवालियों में तैनात कॉन्स्टेबल व हैड कांस्टेबल को स्थानांतरित करते हुए कप्तान अजय सिंह द्वारा 308 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए है। जिनकी सूची निम्न है👇🏼
वंही दूसरी ओर आईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने एक इंसपेक्टर समेत 19 दारोगाओं को पहाड़ चढ़ा दिया है गौरतलब है कि ये दारोगा लंबे समय से एक ही जनपद में तैनात थे। स्थान्तरित किए गए दारोगा एक ही जिले के कभी उस थाने तो कभी दूसरे थाने में जमे थे। जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया। देखें सूची 👇